
‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ के ट्रेलर को देख, हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे आप इससे पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिन्हें खूब पसंद किया गया था. अब ट्रेलर में हो रही जोरदार कॉमेडी आप को खूब हंसाएगी .मनीष हरिशंकर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.
अभिनेत्री अक्षरा हसन, विवान शाह और गुरमीत चौधरी स्टारर फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में जहां अक्षरा एक शहरी मॉर्डन लड़की ‘लाली’ के किरदार में हैं वहीं छोटे शहर के लड़के लड्डू का किरदार विवान निभा रहे हैं।
गुरमीत यहां वीर के किरदार में होंगे जो कि एक राजकुमार हैं सौरभ शुक्ला भी इस फिल्म में एक अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में कविता वर्मा, किशोरी शहाणे, दर्शन परिहार, संजय मिश्रा, रवि किशन, ज्योति कलश, एहसान खान और मुनीष सप्पेल भी अहम भूमिकाओं में है। मनीष हरिशंकर के लेखन और निर्देशन में तैयार यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।ट्रेलर से फिल्म काफी एंटरटेनिंग लग रही है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शादी का स्यापा दिखाया गया है.
इसमें विवान शाह लड्डू के रोल में हैं. लड्डू अपनी गर्लफ्रेंड लाली यानी अक्षरा को प्रेग्नेंट कर देते हैं लेकिन उसे अपनाने से इंकार कर देते हैं. बीच में गुरमीत चौधरी और कविता वर्मा के बीच लव सॉन्ग भी दिखाया गया है.
फिल्म में विपिन पटवा की धुनों पर डॉ सागर ने गीत लिखे हैं. राहत फतह अली खान, मोहम्मद इरफान, पलक मुच्छल ने गीत गाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया