नई दिल्ली । पिछले हफ्ते चर्चा थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Pataniको 'प्रियदर्शन' की हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल के लिए एप्रोच किया गया है, जो 2003 में रिलीज हुई थी और जिसमें Akshaye khanna Aftab Shivdasani Rimi Sen Paresh Rawal जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। कहा जा रहा था कि दिशा को Ayushmann Khurrana के अपोजिट साइन किया गया है। मगर अब इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दिशा के करीबी सूत्रों का कहना है कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दिशा, प्रियदर्शन की प्रशंसक हैं और उनके साथ काम करना जरूर पसंद करेंगी। मगर वो निश्चित तौर पर 'हंगामा 2' नहीं कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिशा कुछ स्क्रिप्ट पढ़ने में बिजी हैं और जैसे ही वो अपनी अगली फिल्म साइन करेंगी इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर देंगी।