DISHA PTANI,Filmfare Award, Riviling dress, Designer Nicolas Gibran,BOLLYWOOD

सोशल मीडिया पर आए इस कमेंट्स से दिशा भड़क गईं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर करारा जवाब देते हुए एक नोट लिखा- काफी वक्त से छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं के बारे में सुनती आ रही हूं। हमारे देश में औरतों को देवियों की तरह पूजा जाता है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। किसी औरत को उसके कपड़ों के मुताबिक जज करना काफी आसान है लेकिन तुम्हारे जैसे लोग अपनी घटिया मेंटेलिटी को एक्सेप्ट नहीं कर सकते। तुम जैसे लोग खुद ऐसी जगह पर देखना बंद क्यों नहीं कर देते, जिसे ढंकने की सलाह देते हैं।
इस बात को एक्सेप्ट करो कि हम किसी और की सोच के मुताबिक 'इंडियन लड़की' नहीं बन सकते। अपनी खीझ दूसरों पर उतारना बंद करो क्योंकि जब ऐसा तुम्हारी फैमिली के साथ होगा तो तुम्हें भी बुरा लगेगा। बंद करो ये पाखंड और अपने दिमाग को खुला रखें
COMMENTS