
मेगास्टार Amitabh Bachchan कल उनकी किताब का लोकार्पण करेंगे.
दिव्या ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ यह (किताब) मेरे और मेरी मां के जीवन पर है. एक लेखिका के तौर पर नई शुरूआत करना काफी उत्साहजनक है. लेखन और अभिनय ऐसे दो काम हैं जिसके जरिए मुझे लगता है कि आप खुद को काफी अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं. दोनों का हिस्सा बनना एक बेहतरीन अनुभव है. ’’ दिव्या की मां का निधन पिछले साल सर्जरी के बाद पैदा हुई स्वाथ्य संबंधी परेशानियों के चलते हो गया था.
Badlapur की अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘मी एंड मां’ के बाद भी लिखना जारी रखेंगी. फिल्मों की बात करें तो दिव्या की आने वाली फिल्म ‘इरादा’ 17 फरवरी को रिलीज होगी.अर्पणा सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Arshad Warsi और Naseeruddin Shah भी हैं.