मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस Divya Dutta ने कल मुंबई में अपनी बुक 'मी एंड मां' लॉन्च की. इस बुक लॉन्च इवेंट में Amitabh Bachchan, Sonali Bendre, Juhi chawla समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करने पहुंची. यह किताब Divya Dutta की मां और उनके जीवन पर आधारित है.
Divya Dutta का कहना है कि एक लेखिका के तौर पर नई शुरूआत करना काफी उत्साहजनक है. लेखन और अभिनय ऐसे दो काम हैं जिसके जरिए मुझे लगता है कि आप खुद को काफी अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं.