
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और वरुण ने जुड़वा फिल्म से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया कि जब वह पहली बार फिल्म के ट्रायल में अपने पापा के साथ गए थे तो बाहर Salman Khan टीशर्ट और हाफ पेंट में थे और उन्होंने सलमान खान को अंकल बोल दिया था। तो सलमान ने वरुण को प्यार से थप्पड़ लगाते हुए कह दिया था कि डोंट कॉल मी अंकल, बोलना है तो कॉल मी भाई और उस वक़्त से वरुण ने सलमान को भाई बोलना शुरू कर दिया था।
वरुण को इस फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए बताते हैं कि उस वक़्त वह बहुत छोटे थे और उन्हें लगता था कि वह Picnic पर गए हैं। फिल्म का काफी हिस्सा मॉरीशस में शूट हुआ था। वरुण ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वे सलमान से किसी भी तरह से तुलना नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उनको देखकर वह बड़े हुए हैं। डेविड धवन ने भी अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया कि सलमान ने जुड़वां से पहले कभी डबल रोल नहीं किया था। इस फिल्म से जब उनको सफलता मिली तो सलमान बहुत खुश हो गए थे।
डेविड ने यह भी बताया कि फिल्म में पुरानी जुडवा के दो गाने चलती है क्या नौ से बारह और ऊंची हैं बिल्डिंग रहेंगे। बाकी नए गाने होंगे और स्टोरी लाइन में भी बदलाव होगा। साजिद नाडियाडवाला के लिए भी जुड़वा फिल्म का खास स्थान इसलिए है, क्योंकि यह साजिद की पहली हिट फिल्म थी उस दौर में। फ़िल्म में सलमान ख़ान का स्पेशल एपीयरेंस भी होगा।