मैं तो बीच में ही सो जाती हूं:Gigi Hadids

सुपरमॉडल Gigi Hadids का कहना है कि इस बार बॉयफ्रेंड Zayn Malik के साथ उनकी डेट नाइट परफेक्ट रही। हदिद ने बताया कि इस दौरान उन्होंने खूब फिल्में और कॉफी का लुत्फ उठाया। फीमेल फर्स्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक हदिद की हमेशा कोशिश होती है कि वो अपना ज्यादातर समय 'वन डायरेक्शन' स्टार के साथ बिताए। मगर काम के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता। ज्यादातर समय सफर में बीत जाता है। ऐसे में थकान पूरा मजा किरकिरा कर देती है।

Gigi Hadids ने कहा, 'जब मैं लॉस एंजिल्स में होती हूं तो ज्यादातर समय घर में होती हूं। यह मेरी छुट्टी का समय होता है। मेरी कोशिश होती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा समय अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताऊं। इस दौरान हम कुकिंग और आर्ट में अपना समय बिताते हैं।'

Gigi Hadids ने बताया, 'देर रात फिल्में देखना और जिंजर ब्रेड बनाना हमें खूब पसंद है। जागने के लिए मुझे कॉफी की जरूरत होती है तो मैं वो पीती रहती हूं। इसके बाद अधिकांश मौकों पर ऐसा होता है कि हम कभी भी फिल्म देखने चले जाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि मैं तो बीच में ही सो जाती हूं। बाद में Zayn मुझसे कहता हैं , 'तुमने आधी ही फिल्म देखी। तुम्हें कोई अंदाजा ही नहीं कि फिल्म का अंत कैसे हुआ।'

आपको बता दें कि हैडिड और मलिक के बीच रोमांस नवंबर 2015 में शुरू हुआ था।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top