
Gigi Hadids ने कहा, 'जब मैं लॉस एंजिल्स में होती हूं तो ज्यादातर समय घर में होती हूं। यह मेरी छुट्टी का समय होता है। मेरी कोशिश होती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा समय अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताऊं। इस दौरान हम कुकिंग और आर्ट में अपना समय बिताते हैं।'
Gigi Hadids ने बताया, 'देर रात फिल्में देखना और जिंजर ब्रेड बनाना हमें खूब पसंद है। जागने के लिए मुझे कॉफी की जरूरत होती है तो मैं वो पीती रहती हूं। इसके बाद अधिकांश मौकों पर ऐसा होता है कि हम कभी भी फिल्म देखने चले जाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि मैं तो बीच में ही सो जाती हूं। बाद में Zayn मुझसे कहता हैं , 'तुमने आधी ही फिल्म देखी। तुम्हें कोई अंदाजा ही नहीं कि फिल्म का अंत कैसे हुआ।'
आपको बता दें कि हैडिड और मलिक के बीच रोमांस नवंबर 2015 में शुरू हुआ था।