Holiday में बदल गया Valentine Day


कैथल। शहर के एक कॉलेज के बाहर वैलेंटाइन डे पर मनचलों ने धमा चौकड़ी के कारण हंगामा हो गया। मनचले सुबह कॉलेज आने वाली छात्राओं पर सरेआम फब्तियां कसने लगी। इससे वे परेशान हो गईं। कॉलेज के प्रिंसिपल और कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज के गेट पर जमा मनचलों को वहां से भगाया। इसके बाद कोॅलेज में हंगामा होने अौर मनचलों की हरकताें की आशंका के कारण कॉजेल को बंद कर दिया गया। इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आई।


घटना आरकेएसडी कॉलेज के बाहर हुई। शहर के इस सबसे बड़े काॅलेज के बाहर आज सुबह काफी संख्या में मनचले जमा हो गए और कॉलेज में जा रही छात्राओं पर भद्दी फब्तियां कसने लगे। मनचले सरेआम छात्राओं से बदतमीजी कर रहे थे, लेकिन कहीं पुलिस नजर नहीं आई। मनचलों की धमाचौकड़ी से छात्राएं बेहद परेशान हो गईं।

कॉलेज के गेट पर मनचले युवकों का जमावड़ा लगा था और छात्राओं का कॉलेज के अंदर जाना मुश्किल हो गया था। इस दौरान कई छात्राओं को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ.ओपी गर्ग काे इसकी जानकरी मिली ताेे वह वहां पहुंचे और अन्य कर्मियों की मदद से मनचले ल़ड़कों को वहां से खदेड़ा। बाद में अप्रिय घटना की आशंका के चलते कॉलेज की छुट्टी करनी पड़ी।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top