
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टग्राम का यह नया फीचर आने वाले कुछ ही हफ्तों में दुनियाभर के सारे ios और एंड्राइड यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा. इस फीचर के आने के बाद से आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए एक सिंगल बेस्ट फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
अब जब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट फीड पर जाएंगे तो आपको बहुत सारे फोटोज सेलेक्ट करने के लिए एक बटन दिखाई देगा. यूजर्स हर एक फोटो और वीडियो को फिल्टर के साथ एडिट भी कर पाएंगे साथ ही उनका ऑर्डर भी सेट कर पाएंगे. इसके अलावा इस पोस्ट में आप अपने दोस्तों को हर फोटो पर टैग कर पाएंगे और उसमें लोकेशन की जानकारी और कैप्शन भी ऐड कर पाएंगे.
इस शेयर किए गए पोस्ट में आपके दोस्तों को ब्लू डॉट नजर आ जाएगा जिससे इस बात का पता चल जाएगा कि ये फोटो एलबम और आपके दोस्त इसे राइट और लेफ्ट स्वाइप कर देख पाएंगे.