International films में रोल की लंबाई मायने नहीं रखती: Pallavi Sharda

इन दिनों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में धूम मचाई हुई है। दोनों ने ही हॉलीवुड में दस्तक के साथ ही वहां अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। 

लेकिन अगर ऑस्कर की बात करें तो प्रियंका और दीपिका दोनों को ही एक दूसरी बॉलीवुड हीरोइन ने पीछे छोड़ दिया है। ये हीरोइन है फिल्म 'लायन' की पल्लवी शारदा। देव पटेल के साथ पल्लवी की इस फिल्म को ऑस्कर समारोह में 5 श्रेणियों में नामंकित किया गया है, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी जैसी श्रेणियां शामिल हैं।

हालांकि पल्लवी का नाम इसमें शामिल नहीं है, लेकिन पल्लवी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी कि बॉलीवुड में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाने के बावजूद आज वो एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हैं जो ऑस्कर की 5 श्रेणियों में नामांकित की गई है।

पल्लवी ने इस फिल्म में छोटी सी ही भूमिका निभाई है। लेकिन पल्लवी इसे ही अपनी बड़ी उपलब्धि मानती हैं।पल्लवी इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, 'इंटरनेशनल फिल्मों में रोल की लंबाई मायने नहीं रखती, बल्कि पूरी कहानी में कैसे योगदान दिया जाए, ये बात अहम है।'

बता दें कि पल्लवी ने फिल्मों में अपनी शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस के रूप में की थी। इसके बाद वो हवाईजादे, हीरोइन और बेशर्म जैसी फिल्मों में नजर आईं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top