Jharkhand Rai University, Dean Piyush Ranjan, B.Tech, BE and Diploma in Engineering, Practical Training Board, Bihar, West Bengal and Odisha, Job, Placements, Job Fair

विवि के एकेडमिक डीन पीयूष रंजन ने बताया कि कंपनियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इस मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जॉब फेयर के संबंध में विस्तृत जानकारी जेआरयू के वेबसाइट www.jru.in और व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड के वेबसाइट www.bopter.gov.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जॉब मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें काॅर्पोरेट वर्ल्ड के जाने माने हस्ती शामिल होंगे। इसके अलावा बीओपीटी के निदेशक एसएम एजाज भी उपस्थित रहेंगे।
जॉब फेयर के प्लेसमेट इच्छुक और योग्यताधारी स्टूडेंट्स जेआरयू और व्यवहारिक प्रशिक्षण के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को एक विशिष्ट संख्या कंप्यूटर जनरेट करेगा। जॉब मेला में शामिल होते समय विशिष्ट संख्या के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रति, आधार कार्ड या वोटर कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाने के लिए कहा गया है।
जेआरयू में आयोजित होने वाले जॉब फेयर में चार राज्यों के बीटेक, बीई और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के पास आउट स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं। इसमें मेजबान झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। एकेडमिक डीन पियूष रंजन ने बताया कि सत्र 2014, 2015 और 2016 में पास आउट स्टूडेंट्स जॉब फेयर के इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
COMMENTS