
जीनल बेलानी ने कहा, 'भोपाल मेरे लिए खास है। मैं यहां कई बार आ चुकी हूं। भोपाल झीलों का शहर है। झीलें मुझे पसंद हैं। जब भी भोपाल आती हूं, झील पर जरूर जाती हूं। वहां जाकर मुझे सुकून मिलता है।'
सीरियल के बारे में कहा, 'हर मर्द का दर्द बहुत दिलचस्प सीरियल है। मैं विनोद खन्ना (फैजल राशिद) की पत्नी का किरदार निभा रही हूं। वह कभी उससे खुश नहीं होती, क्योंकि आखिर में वह सब काम बिगाड़ देता है। शादी के इतने सालों बाद भी वह मेरी पसंद और नापसंद नहीं समझ पाता।'
वैशाली ठक्कर ने कहा,'मैं विनोद खन्ना (फैजल राशिद) की मां का किरदार निभा रही हूं। इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इसकी कहानी पुरुष केंद्रित और बेहद दिलचस्प है।'