
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार Shahrukh Khan की फिल्म ‘रईस’ से टक्कर में Hrithik Roshan और Yami Gautam स्टारर फिल्म Kabil ने बॉक्स ऑफिस ने बाजी मार ली है. जी हां! Kabil ने 4 फरवरी को 9.22 करोड़ की कमाई की है जबकि रईस की झोली में लगभग 8 करोड़ रुपये आए.
अपने 11 दिन का कलेक्शन करते हुए काबिल ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. 4 फरवरी को 9.22 करोड़ की कमाई करते हुए काबिल अब तक कुल 106.2 करोड़ रुपये अपनी झोली में भर चुकी है.
हालांकि, कुल मिला कर काबिल अभी भी रईस की पूरी कमाई से पीछे है. कल कि कमाई की आंकड़े से रईस लगभग 8 करोड़ रुपये कमाई कर के अब तक 136 करोड़ रुपये अपने खाते भर चुकी है.
काबिल फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं. इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. अब सवाल ये है कि कहीं इस हफ्ते कमाई के मामले में काबिल शाहरूख की फिल्म से आगे तो नहीं निकल जाएगी.
ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है