Kader Khan का ऑपरेशन फेल Canada ले जाया गया

अस्सी और नब्बे के दशक के चर्चित अभिनेता और फिल्म लेखक Kader Khan पिछले तीन सालों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए कनाडा ले जाया गया है.

पिछले कुछ सालों से कादर खान लगातार बीमार चल रहे हैं डायबिटीज और घुटनों के दर्द के कारण उनका ज्यादातर समय व्हीलचेअर पर ही बीतता है. उनके घुटनों का ऑपरेशन किया गया, लेकिन गलत ऑपरेशन होने के कारण तकलीफ और बढ़ गई.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता शक्ति कपूर ने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से कादर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनसे बात नहीं हो पाई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले 2,3 दिनों में हो पाएगी.

शक्ति कपूर ने यह भी बताया कि, कादर खान के बड़े बेटे उन्हें कनाडा लेकर गए हैं. उन्होंने कहा, उनकी पत्नी उनकी अच्छी देखभाल करेंगी. शक्ति कपूर ने भी बताया है कि कादर खान ने कुछ वक्त पहले अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन वह गलत हो गया जिसके कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top