Kangana Ranaut ने गिफ्ट किया एक अपार्टमेंट


बहुत समय पहले की बात है जब Kangana Ranaut महज 18 साल की थीं। यह वो समय था जब कंगना ने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था। तभी कंगना का ध्यान जुहू बीच पर जिम्नास्ट कर रहे आदमी पर गया। बिना देर किए कंगना ने उस व्यक्ति से कहा कि वह भी इसे सीखना चाहती हैं।


बस फिर क्या था। तभी से कंगना इसी आदमी से योग सीख रही हैं। इनका नाम सूर्य नारायण सिंह है। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक Kangana Ranaut ने अंधेरी वेस्ट में सिंह को दो बेडरुम का एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है ताकि सिंह वहां पर योग सेंटर शुरू कर सकें।

सूत्र ने बताया, 'अपार्टमेंट में बेहतरीन बॉलकनी मौजूद हैं जहां पर आसानी से योग सिखाया जा सकता है।' फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। खबरी ने कहा, 'कंगना ने सिंह को यह फ्लैट गुरू दक्षिणा के तौर पर गिफ्ट किया है। कंगना मानती हैं कि सिंह ने शुरूआत से लेकर अब तक कंगना की खूब मदद की है। वो हमेशा कंगना के साथ एक मजबूत स्तंभ के समान खड़े रहे हैं। उन्होंने आज तक कंगना से किसी चीज की मांग भी नहीं की। ऐसे में कंगना ने सोचा कि उन्हें कुछ करना चाहिए।'

सूत्र ने कहा, 'कंगना ने हाल ही में अपार्टमेंट देखा। कांट्रेक्टर को यह निर्देश भी दिए कि इसे किस तरह से डिजाइन किया जाना है। वो हर किसी को इस योगा सेंटर के बारे में बता भी रही हैं। कंगना चाहती हैं कि सेंटर में हर चीज हाई क्वालिटी की हो। कंगना हमेशा से अपने करीबियों के प्रति संवेदनशील रही हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top