'प्लीज् बात करते वक़्त फोटो मत लीजिये: Kangana Ranaut

मुंबई: कंगना ने बताया कि फिल्म समीक्षकों की राय उनके लिए काफी मायने रखती है। कुछ अच्छे समीक्षकों की फिल्म समीक्षा वे अवश्य पढ़ती है। ताकि अपने अभिनय को और निखार सकें।फिल्म रंगून रिलीज़ हो चुकी है लेकिन प्रमोशन थमा नहीं है। एक इवेंट के दौरान मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं 

एक्ट्रेस कंगना रनौत की शुक्रवार को फिल्म 'रंगून' रिलीज हुई है। फिल्म को कुछ समीक्षक हाथों हाथ ले रहे हैं। वही कुछ समीक्षकों को फिल्म पसंद नहीं आई है। बहरहाल फिल्म को प्रमोट करने कंगना मुंबई के एक थियेटर में पहुंची थी। यहां पर मिस जूलिया को जमकर गुस्सा आ गया। दरअसल, फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इसके बाद उन्होंने मिडिया के सवालों का जवाब देना शुरू किया। इसी बीच एक फोटोग्राफर उनकी मीडिया से बात करते वक़्त फोटो खींचने लगा। इस पर फोटोग्राफर की फ़्लैश लाइट सीधे कंगना की आखों पर पड़ रही थी। 

जिससे उन्हें सवालों का जवाब देने में परेशानी होने लगी। इसी बात पर कंगना उस फोटोग्राफर पर बिफरते हुए कहा 'प्लीज् बात करते वक़्त फोटो मत लीजिये।' तो सुना आपने, मिस जूलिया को फोटो लेने से हो गई इतनी परेशानी।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top