
एक बातचीत के दौरान Karan Johar ने अपनी इस मायूसी का ज़िक्र करते हुए बताया कि Aamir Khanने उन्हें रिलीज से दो महीने पहले अपने घर पर दंगल दिखाई थी। साथ में 50 और लोग थे। सब कि आँखों में आंसू थे। तभी पता चल गया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बिजनेस करेगी। वैसे तो करण को फिल्मों के साथ साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भी अच्छी समझ है लेकिन आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' का निर्माण नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है। इसका दर्द हाल ही उस वक्त छलक पड़ा। जब उनसे पूछ लिया गया कि क्या आप 'दंगल' को प्रोड्यूस करते। सवाल सुनकर सच्चाई करण के मुँह से बाहर आ गई, उन्होंने कहा, फिल्म देखकर यह कौन नहीं कहेगा कि काश मैं इस फिल्म का प्रोड्यूसर होता।
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अब तक 390 करोड़ रुपयों के लगभग का बिजनेस किया है। इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर हर कोई बात कर रहा है।