Kareena Kapoor Khan को ‘Feel Alive’ के एंबेसडर के रूप में पाकर उत्साहित है : सौरभ यागनिक

मुंबई: अभिनेत्री Kareena Kapoor Khan जल्द ही शुरू होने वाले चैनल Sony BBC अर्थ की ‘फील अलाइव’ (प्रफुल्लित महसूस करना) एंबेसडर नियुक्त की गई है चैनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करीना को एंबेसडर इसलिए चुना गया क्योंकि वह पर्दे पर और निजी जिंदगी में भी उत्साह, जीवन से परिपूर्ण व्यक्त्वि के तौर पर जानी जाती हैं.बयान में कहा गया कि करीना का प्राकृतिक रूप से दुनिया के प्रति प्यार, लगाव होना और उनका जीवंतता व खुशमिजाज व्यक्तित्व 2017 में लांच होने वाले इस बहुप्रतिक्षित चैनल के लिए महत्वपूर्ण कारक है.


सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया (इंग्लिश क्लस्टर) के उपाध्यक्ष व बिजनेस हेड सौरभ यागनिक कहते हैं, “हम सोनी बीबीसी अर्थ के लिए करीना कपूर खान को ‘फील अलाइव’ के एंबेसडर के रूप में पाकर उत्साहित है.”यागनिक ने कहा कि अभिनेत्री का व्यक्तित्व चैनल के कंटेट को पूरी तरह परिलक्षित करता है. यागनिक को भरोसा है कि यह अनोखा जुड़ाव भारतीय दर्शकों के लिए तथ्यात्मक मनोरंजन के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगा.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top