फिल्म 'Lion' के लिये 8000 बच्चों के ऑडिशन के बाद चुने गए Sunny Pawar

एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखनेवाले आठ साल के सनी पवार ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ‘लायन’ में सारू ब्रेर्ली का किरादर निभाया है. फिल्म सारू की जिंदगी पर उन्हीं के द्वारा लिखी किताब पर ‘द लॉन्ग वे होम’ पर आधारित है.

फिल्म में बाल सारू का रूप सनी पवार ने धरा है, तो वहीं बड़े सारू का किरदार देव पटेल ने निभाया है, जिन्हें फिल्म के इस किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में सनी पवार ने हॉलीवुड ऐक्टर्स निकोल किडमैन और देव पटेल के साथ काम करने के अपने अनुभव को बेहद ही सरल और मासूम अंदाज में बयां किया. 

अपनी पहली फिल्म ‘लायन’ के लिए 8000 बच्चों के ऑडिशन के बाद चुने गए सनी पढ़ाई के साथ-साथ आगे भी फिल्मों में काम करना चाहते हैं.  वैसे ‘लायन’ भारत में 24 फरवरी को रिलीज होगी. फिलहाल देखिए सनी पवार के साथ सनी का ये खास इंटरव्यू

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top