London Feshion Week के फैशन स्काउट इवेंट में नजर आएंगे INIFD के Three Students

लुधियाना।इंटरनेशनल फैशन वीक में पहुंचने के लिए फैशन डिजाइनर्स को लंबा अनुभव लेना पड़ता है। वहीं, लंदन फैशन वीक में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (आईएनआईएफडी) से एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के तीन स्टूडेंट्स पहले ही साल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। पवनीत कौर कुलार (21) उन तीन स्टूडेंट में से एक हैं चार महीने पहले ही आईएनआईएफडी में एडमिशन लिया था। 

- 1943 से शुरू हुए लंदन फैशन वीक में पहली बार लुधियाना के पांच स्टूडेंट्स भारतीय विरासत, कढ़ाई और संस्कृति से प्रेरित वेस्टर्न ड्रेसेस की कलेक्शन 18 फरवरी को सेंट्रल लंदन में पेश करने जा रहे हैं।
- इंस्टीट्यूट में होने वाले फैशन शो से निकलकर अब ये तीन स्टूडेंट्स लंदन फैशन वीक के फैशन स्काउट इवेंट में नजर आएंगे। यही नहीं इसी इंस्टीट्यूट के दो एल्युमनाई भी अपनी कलेक्शन को पेश करेंगे।
- फैशन स्काउट इवेंट विश्वभर से उभरते हुए डिजाइनर्स को इंटरनेशनल लेवल पर अपने डिजाइंस दिखाने का मौका देता है।
- इंस्टीट्यूट की कॉरपोरेट फाउंडर डायरेक्टर रितू रघुवंशी कोचर ने बताया कि देशभर के 20 हजार डिजाइनर्स में से 20 स्टूडेंट्स को फैशन स्काउट के लिए चुना गया।
- इंस्टीट्यूट के वर्तमान स्टूडेंट्स में शामिल दिशा कौड़ा, पवनीत कौर और गुरनाम कौर शामिल हैं। वहीं, एल्युमनाई में रेनु का मल्ही और सुनील राज विनायक अपनी कलेक्शन पेश करेंगे।
- सेंटर डायरेक्टर अरविंद गुप्ता और एडिशनल डायरेक्टर मोना लाल ने इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की सफलता पर खुशी जाहिर की।

विनर्स कैटेगरी में 5 ड्रेसेस दिखाएंगे  दिशा कौड़ा, सुनील राज
- सलेक्शन प्रोसेस में स्टूडेंट्स को थीम के आधार पर अपनी कलेक्शन डिजाइन करनी होती है। हर प्रतिभागी 5 ड्रेसेस के डिजाइंस जजेज के सामने रखता है।
- 5 ड्रेसेस के डिजाइन क्लियर होने पर विनर्स कैटेगरी मिलती है। इस कैटेगरी में तीन डिजाइनर्स अपनी जगह बना पाए हैं।
- जिसमें दिशा कौड़ा, सुनील राज विनायक और रेनुका मल्ही शामिल हैं। रनर्स अप कैटेगरी में पवनीत कौर और गुरनाम कौर की 3 ड्रेसेस पहन कर मॉडल्स को कैटवॉक करवाएंगी
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top