क्या नाच पायेंगे Manveer Gurjar Nach Baliye के शो में

एक आम आदमी होने के बावजूद Manveer Gurjar की जीत एक सरप्राइज की तरह सामने नहीं आईं। इसकी वजह तीन महीने तक घर के अंदर रहते हुए उन्होंने ना केवल लोगों के बल्कि सेलिब्रिटीज के दिल में भी जगह बना ली थी। वो गेम में सिंपल, डेडिकेटिड बने रहे जिसकी वजह से जीत का स्वाद चखने में कामयाब हुए।


Manveer Gurjar को पत्नी के साथ Nach Baliye में हिस्सा लेने का मिला ऑफर, हालांकि अभी तक आधिकारित तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही नच बलिए के निर्माताओं ने कोई लिस्ट जारी की है। मनवीर की शादी की खबर ने बहुत से लोगों को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने खुद इस खबर पर मोहर लगाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली थी। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया था कि पहली शादी से एक बेटी है।

Manveer Gurjar बिग बॉस शो जीतने के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं। बानी को हराकर वो रिएलिटी शो के दसवें सीजन के विजेता बने थे। लेकिन जल्द ही वो विवादों में उस वक्त आ गए जब उनकी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। उन्होंने पहले इसे सिरे से खारिज किया उसके बाद खुद की छवि खराब करने वाला कदम बताया लेकिन आखिरकार इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने एक वीडियो में माना कि उनकी शादी हो चुकी है और एक बेटी भी है। Big Boss शो के विजेता एक बार फिर से न्यूज में हैं। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार मनवीर को सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो के निर्माता इसमें हिस्सा लेने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि गुर्जर अपनी पत्नी के साथ शो के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनें।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top