
‘रईस’ के अभिनेता ने कहा, “‘मंटो’ अपने समय के महान लेखक थे। फिलहाल मैं खुद को उनकी भूमिका के लिए तैयार कर रहा हूं। हाल में हमने ‘मंटो’ का पहला लुक रिलीज किया है। फिल्म का पोस्टर जल्द भी जल्द ही रिलीज की जाएगी।”
‘मंटो’ नंदिता के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। यह विभाजन के समय पर आधारित है। इसकी शूटिंग 15 मार्च से शुरू होगी। नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में मंटो के दोस्त की भूमिका में दिवंगत अभिनेता सुंदर श्याम चड्ढा थे, जिनकी जगह ताहिर राज भसीन नजर आएंगे।