Oscar Award function में खूबसूरत रंगों में नजर आये Indian stars

लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस में आयोजित ऑस्‍कर अवॉर्ड फंक्‍शन में इंडियन एक्टर देव अपनी मां के साथ रेड कारपेट पर पहुंचे. देव पटेल को सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इवेंट के रेड कारपेट पर पहुंचे देव पटेल सफेद रंग के सूट में पहुंचे और इसके साथ ही उन्‍होंने बो लगा रखा था. जबकि उनकी मां काले रंग की वेलवेट साड़ी में पहुंचीं.

प्रियंका कुछ इस अंदाज में रेड कार्पेट पर नजर आईं. प्रियंका के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'बेवॉच' के को-स्टार भी मौजूद थे. आपको बता दें कि प्रियंका ने 2016 में भी ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर थीं.

हॉलीवुड फिल्‍म 'लॉयन' में देव पटेल की बचपन की भूमिका निभाने वाले सनी पवार ने साबित कर दिया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती. रेड कारपेट पर सनी काफी कॉन्फिडेंट नजर आए और स्टाइलिश भी...

'लॉयन' में अपने रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई निकोल किडमैन लश पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं, वह इस समारोह में अपने पति के साथ पहुंची.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top