
'मैनचेस्टर बाय द सी' के लिए केसी ऐफलैक को मिला बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड। 'वाइट हेल्मेट्स' को मिला शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकैडमी अवॉर्ड।
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'जूटोपिया' को मिला। ईरानी निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म 'द सेल्समैन' बनी बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी की विजेता। भारतीय मूल के देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड से चूके। 'ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल' के लिए थे नॉमिनेट। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए 'द जंगल बुक' को मिला अवॉर्ड।
फिल्म ‘लायन’ में अपने दमदार अभिनय से छाप छोड़ने वाले अभिनेता देव पटेल इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे। लेकिन देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड से चूक गए।अगर देव यह पुरस्कार अपने नाम कर लेते तो वह ऐक्टिंग के अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय होते ।