Oscar, Priyanka Chopra, Los Angeles, "The Rolling Stones", Leader Mick Jagger, Instagram, Annual Academy Awards ceremony, Leave Sraibr actor, Designers Juhar purport Baywatch Dwayne Johnson Zac Efron Hollywood Bollywood

हवाई अड्डे के टर्मिनल के भीतर ली गयी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुये प्रियंका ने लिखा है, ‘‘ऑस्कर हम यहां आ गये हैं..मिक जैगर..ला ला लैंड…’’ ‘क्वांटिको’ की इस स्टार ने पहली बार पिछले साल ऑस्कर में शानदार एंट्री की थी जहां उन्होंने अभिनेता लीव श्राइबर के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए एकेडमी अवार्ड दिया था.
उस समय उन्होंने लेबनानी डिजाइनर जुहैर मुराद का डिजाइन किया गया सफेद रंग का खूबसूरत गाउन पहना था.
प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री खलनायिका की भूमिका में हैं और यह फिल्म मई में रिलीज होगी
COMMENTS