रईस' और 'काबिल' में रोज की जंग

मुंबई: Raees ने Kabil पर रोज की जंग में अभी भी बढ़त बनाकर रखी है। एक भी दिन एेसा नहीं रहा है जब Hrithik  की 'काबिल' ने 'रईस' से ज्यादा कमाया हो। जबकि शुक्रवार से 'काबिल' की स्क्रीन्स बढ़ गई है और वो उतने ही थिएटरों में है जितने में 'रईस' लगी है।

दूसरे शुक्रवार को shahrukh khan  की फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपए कमाए। कुल कमाई 128.96 करोड़ दो चुुकी है। वीकेंड शानदार रहा तो यह कमाई 150 करोड़ भी पार कर सकती है। पहले एक्सेटेंडेड वीक की कमाई 122.36 करोड़ रुपए रही थी।

यह फिल्म दस दिनों से टिकट खिड़की पर जमी है। अच्छी बात यह रही कि इस फिल्म ने आम दिनों में भी खासा कमाया। गुरूवार को 6.25 करोड़ रुपए शाहरुख खान की इस फिल्म को मिले। सोमवार, मंगलवार और बुधवार जैसे बिना छुट्टी वाले दिनों में ही फिल्म ने 22 करोड़ का धंधा किया है। सोमवार को इसे आठ करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपए कमाए और बुधवार भी 7.10 करोड़ का रहा।

पहले दिन इस फिल्म को 20.42 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। शाहरुख की फिल्म 'रईस' अब तो 'काबिल' से काफी आगे है। अभी तो रितिक रोशन की फिल्म से शाहरुख खान की फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपए आगे चल रही है। 'काबिल' की कमाई 97 करोड़ के करीब है। मुश्किल है कि रितिक की फिल्म आगे आ पाए।

रईस' ने 'काबिल' पर रोज की जंग में अभी भी बढ़त बनाकर रखी है। एक भी दिन एेसा नहीं रहा है जब रितिक रोशन की 'काबिल' ने 'रईस' से ज्यादा कमाया हो। जबकि शुक्रवार से 'काबिल' की स्क्रीन्स बढ़ गई है और वो उतने ही थिएटरों में है जितने में 'रईस' लगी है।

दूसरे शुक्रवार को शाहरुख खान की फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपए कमाए। कुल कमाई 128.96 करोड़ दो चुुकी है। वीकेंड शानदार रहा तो यह कमाई 150 करोड़ भी पार कर सकती है। पहले एक्सेटेंडेड वीक की कमाई 122.36 करोड़ रुपए रही थी।

यह फिल्म दस दिनों से टिकट खिड़की पर जमी है। अच्छी बात यह रही कि इस फिल्म ने आम दिनों में भी खासा कमाया। गुरूवार को 6.25 करोड़ रुपए शाहरुख खान की इस फिल्म को मिले। सोमवार, मंगलवार और बुधवार जैसे बिना छुट्टी वाले दिनों में ही फिल्म ने 22 करोड़ का धंधा किया है। सोमवार को इसे आठ करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपए कमाए और बुधवार भी 7.10 करोड़ का रहा।

पहले दिन इस फिल्म को 20.42 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। शाहरुख की फिल्म 'रईस' अब तो 'काबिल' से काफी आगे है। अभी तो रितिक रोशन की फिल्म से शाहरुख खान की फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपए आगे चल रही है। 'काबिल' की कमाई 97 करोड़ के करीब है। मुश्किल है कि रितिक की फिल्म आगे आ पाए।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top