Ramjas college dispute, 'मैं ABVP का समर्थन करती हूं': शहीद की बेटी ' Gurmehr Kaur'

नई दिल्ली: डीयू के रामजस कॉलेज में हुई झड़प का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. यह विवाद सोशल मीडिया में भी छा गया है. एबीवीपी के समर्थन और विरोध में छात्र और अन्य लोग फेसबुक और ट्वीटर पर आ गए हैं. शनिवार को 'मैं एबीवीपी ने नहीं डरती' और 'मैं एबीवीपी का समर्थन करती हूं' पोस्ट छाए रहे.

शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों की छात्राओं ने एबीवीपी के विरोध में सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था. इसमें छात्राओं ने हाथ में 'मैं एबीवीपी ने नहीं डरती' लिखा पोस्टर लेकर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें से एक लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट गुरमेहर कौर थी. गुरमेहर ने अपने आपको Martyr's daughter बताया है.

रामजस कॉलेज विवाद : 'एबीवीपी से नहीं डरती' बनाम 'एबीवीपी का समर्थन करती हूं' रामजस कॉलेज में हुई झड़प का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. यह विवाद सोशल मीडिया में भी छा गया है. एबीवीपी के समर्थन और विरोध में छात्र और अन्य लोग फेसबुक और ट्वीटर पर आ गए हैं.

एबीवीपी के विरोध के साथ ही समर्थन में भी डीयू की कई छात्राओं ने फेसबुक वॉल पर अपनी तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों में लिखा था. देश विरोधी तत्वों के विरोध में 'मैं एबीवीपी का समर्थन करती हूं'

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top