Ramjas College के Students की हुई मेहनत बेकार, Fest हुआ रद्द

नई दिल्ली:  रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद रामजस कॉलेज में अब भी टेंशन का माहौल है. कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्रों ने भक्ति थीम फेस्ट की तैयारी की थी. दो दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट के लिए गुजरात के कच्छ से कलाकारों को भी बुलाया गया था.

रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा के बीच हुई मारपीट के बाद रामजस कॉलेज में अभी भी टेंशन का माहौल है. विवाद की वजह से कॉलेज में होने वाले फेस्ट को रद्द कर दिया गया है.

दरअसल, रामजस कॉलेज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट के छात्रों ने भक्ति थीम फेस्ट की तैयारी की थी, जिसके लिए गुजरात के कच्छ से कलाकारों को भी बुलाया गया था. ये फेस्ट दो दिनों के लिए आयोजित होना था. लेकिन विवाद ऐसा उठा कि इस फेस्ट को ही टाल दिया गया है. इस बात को लेकर हिस्ट्री डिपार्टमेंट के छात्रों में निराशा है. कुछ छात्रों ने प्रेस से बातचीत में कहा कि इससे रामजस कॉलेज की बिना किसी वजह के बदनामी हुई है.

विवाद से ना सिर्फ रामजस कॉलेज में होने वाले फेस्ट को रद्द किया गया है, बल्कि कुछ डिपार्टमेंट्स में सोमवार को भी क्लासेस नहीं हुईं. 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top