Ranveer Singh ने की Alia Bhatt की जमकर तारीफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता Ranveer Singh और Alia Bhatt एक साथ फिल्म Gully Boy में नजर आएंगे.ये जोड़ी सिनेमाघरों में पर्दे पर पहली बार साथ नजर आने वाली है. इससे पहले हम इन दोनों को एक एड में साथ देख चुके हैं. इस फिल्म की डायरेक्टर Zoya Akhtar हैं और इस फिल्म को Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani प्रोड्यूस कर रहे हैं.

आपको बता दें फिल्म गुल्ली बॉय रीयल लाइफ पर आधारित है. फिल्म की कहानी मुंबई के गली मोहल्ले के रैपर की कहानी है.Ranveer Singh ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और Alia Bhatt की जमकर तारीफ की है.पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ Saif Ali Khan की बेटी Sara Ali Khan नजर आएंगी. लेकिन कल सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्सेल इंटरटेनमेंट ने आलिया और  रनवीर के नाम का ऐलान वैसे ही सारा के नाम की अटकलें खत्म हो गईं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top