
आपको बता दें फिल्म गुल्ली बॉय रीयल लाइफ पर आधारित है. फिल्म की कहानी मुंबई के गली मोहल्ले के रैपर की कहानी है.Ranveer Singh ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और Alia Bhatt की जमकर तारीफ की है.पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ Saif Ali Khan की बेटी Sara Ali Khan नजर आएंगी. लेकिन कल सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्सेल इंटरटेनमेंट ने आलिया और रनवीर के नाम का ऐलान वैसे ही सारा के नाम की अटकलें खत्म हो गईं.