
खान की फिल्म को बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया है। और ये एक्टर और कोई नहीं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं, जिन्हें अली अब्बास ने सलमान की यह फिल्म ऑफर की थी। लेकिन नवाज़ के पास इस फिल्म के लिए टाइम नही था। बताया जा रहा है कि वे कई फिल्मों में व्यस्त है और इसलिए उन्होंने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी। नवाज़ फिलहाल फिल्म मुन्ना माइकल की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं फिल्म ‘मंटो’ की शूटिंग मार्च से शुरु हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले सलमान और नवाज़ की जोड़ी को लोग फिल्मों में देख चुके हैं, जो थीं सलमान की किक और बजरंगी भाईजान। ये तो साफ़ है कि सलमान खान की कोई भी फिल्म हो, उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। और अगर हम बात करें साल 2017 की, तो अब लगता है कि सलमान 100 करोड़ के साथ-साथ 300 करोड़ क्लब पर अपना कब्जा जमा लेंगे। इस साल सलमान की दो बड़ी फ़िल्में आ रही हैं, जिसमें कबीर खान की ‘ट्यूबलाइट’ और अली अब्बास जफर की ‘टाईगर ज़िंदा है’ होंगी।