
निर्देशक ने कहा, सलमान को अपनी मराठी फिल्म में हिस्सा बनाकर मुझे बेहद खुशी होगी। मैं फिलहाल एक कहानी की तलाश में हूं। लेकिन सलमान तो फाइनल हैं..
वहां बगल में खड़े सलमान खान ने भी थम्स अप करते हुए कहा कि 'बिल्कुल'.. इतना ही नहीं, बल्कि महेश मांजरेकर ने कहा कि सलमान का कोई कैमियो या स्पेशल एपियरेंस नहीं होगा.. बल्कि यह पूरी फिल्म उन्हीं की होगी। जैसे ही कहानी फाइनल होती है तो फिल्म पर काम शुरू किया जाएगा। यानि की सलमान खान के मराठी फैंस को जल्द ही एक धमाकेदार दबंग सरप्राइज मिल सकता है।