ज्यादा तूल मत दो : Shahid kapoor

मुंबई: फिल्म ‘रंगून’ के दौरान इसके सह कलाकारों Shahid kapoor और Kangana  Ranaut के बीच शीतयुद्ध की रिपोर्ट पर अभिनेता ने हंसते हुए कहा कि ‘‘सबकुछ ठीक है.’विशाल भारद्वाज निर्देशित Rangoon में शाहिद पहली बार पर्दे पर कंगना के साथ रोमांस करते दिखेंगे.

इस तरह की अफवाहें थीं कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक फिल्म के सेट पर दोनों साथ नहीं होते थे. बहरहाल, रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि Kmeene के अभिनेता और Queen की अभिनेत्री ने उन दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की खबरों से इनकार किया है.

बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान यही बात पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, ‘‘इसे हल्के में लो भाई.. ज्यादा तूल मत दो.. सबकुछ ठीक है.’’ ‘रंगून’ में Saif  Ali Khan ने भी अभिनय किया है और यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top