
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने एक दूसरे को इस तरह किया विश, किस वाली तस्वीर के कैप्शन में राज ने लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव शिल्पा शेट्टी। तुम्हें बिना किसी शर्त के प्यार करता हूं। शुक्रिया हर हालात में मेरे साथ रहने के लिए।
शिल्पा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वैलेंटाइन डे के दिन ही एक तस्वीर पोस्ट की है। राज ने शिल्पा को बाहों में ले रखा है। शिल्पा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- राज तुम्हारे बिना जिंदगी कैसी होती यह सोच कर डर लगता है। आज का दिन भी बाकी दिनों से अलग नहीं है, तुम हर रोज मेरे वैलेंटाइन हो… लेकिन सरप्राइस क्या है… हैप्पी वैलेंटाइन डे।