
यह खबर सही हो सकती है क्योंकि एक्टर के एक करीबी सूत्र ने इस बात को कंफर्म किया था कि वो शूजित सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन वरुण को डार्क शेड में देखना काफी दिलचस्प होगा। बदलापुर के बाद उन्हें एक बार फिर इस तरह का किरदार निभाते हुए देखना फैंस के लिए अच्छा हो सकता है।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही मशहूर फिल्ममेकर शूजीत सरकार के साथ काम करने वाले हैं। हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि वरुण शूजीत सरकार की अगली फिल्म में डार्क रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। अब खुद एक्टर वरुण ने इस खबरों पर सच्चाई की मोहर लगा दी है।
इन दिनों अपनी Upcoming Movies बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त वरुण ने इस खबर की तस्दीक की, हालांकि उन्होंने इस बारे में इसके अलावा कुछ भी कहने से इनकार किया। शूजीत ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि पिकू और विकी डोनर जैसी हिट फिल्मों के लिए काम कर चुकीं जूही चतुर्वेदी इस फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। शूजीत के साथ टीम अप करके उन्हें कैसा लग रहा है इस सवाल पर शूजीत ने कहा- हम अभी बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बारे में बात कर रहे हैं मुझे नहीं लगता है कि यह इस बारे में बात करने के लिए सही जगह है। लेकिन मैं इस खबर को कंफर्म करता हूं।
बद्रीनाथ की दुल्हनिया शशांक शेखर निर्देशित फिल्म है, इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट वरुण के अपोजिट नजर आएंगी। गौरतलब है कि हाल ही में वरुण और आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने फैन्स के बीच टाइटल सॉन्ग और तम्मा तम्मा पर डांस किया। फिल्म का म्युजिक आउट हो चुका हैं अब देखना है यह फिल्म कितनी मजेदार होगी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है।
आलिया और वरुण के अलावा इस फिल्म मे गौहर खान भी नजर आएंगी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के अब तक पांच गाने रिलीज हो चुके हैं और यह सभी धमाल मचा रहे हैं। टाइटल सॉन्ग ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ चलते मुसाफिर से मिलता है। जबकि ‘तम्मा-तम्मा’ को रीक्रिट किया गया है। करण जौहर ने भी आशिक सरेंडर हुआ गाने को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। आलिया और वरुण भी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं.”