Siddhanth kapoor ने Shraddha kapoor को ढांढस बंधाया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha kapoor जल्द ही एक बायोपिक में नजर आएंगी। फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है। इसमें Shraddha लीड रोल निभा रही हैं जबकि उनके रियल ब्रदर सिद्धांत कपूर फिल्म में उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भाई और बहन के रिश्ते का ऐसा रंग देखने को मिले जिसे देखकर निर्देशक अपूर्व लाखिया भी दंग रह गए।

दरअसल शूटिंग के दौरान एक इमोशनल सीन में ऐसा वक्त भी आया जब डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी Shraddha kapoor लगातार रोती रहीं। ऐसे में यूनिट के सदस्यों ने श्रद्धा और सिद्धांत को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया।

सूत्र ने बताया, 'श्रद्धा सीन में इतना डूब गई थी कि वो एकाएक रोने लगीं। सभी लोग सोच रहे थे कि कट बोलने के बाद भी श्रद्धा रुक क्यों नहीं रहीं? अपूर्व ने भी शूट को आधे घंटे के लिए रोक दिया ताकि श्रद्धा खुद को समय दे सकें।'

खबरी ने बताया, 'फिल्म में श्रद्धा के भाई का रोल निभा रहे  Siddhanth kapoor ने श्रद्धा को ढांढस बंधाया। हालांकि इस दौरान वो भी रो पड़े। आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि श्रद्धा कपूर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सीन में डूबी रहे। इस बार कुछ ऐसा हुआ कि श्रद्धा के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।'

निर्देशक अपूर्व लाखिया ने कहा, 'जब Shraddha और Siddhanth टूट गए तो पूरी कास्ट भाई और बहन के बीच की बॉन्डिंग देखकर हैरान थीं। सेट पर सन्नाटा छा गया था। हम सभी लोग वहां से चले गए ताकि उन्हें पूरा समय मिल सके।'

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top