
एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की फैमिली के काफी क्लोज हैं। दरअसल, बंटी सजदेह सोहेल खान की वाइफ सीमा के भाई हैं। दोनों फैमिली चाहती हैं कि बंटी और सोनाक्षी शादी कर लें। खबरें तो यहां तक हैं कि दोनों जल्द सगाई कर सकते हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा।
कुछ वक्त पहले सोनाक्षी और बंटी को एक नाइट क्लब के बाहर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था। वैसे उस समय भी दोनों ने दूरी बनाकर रखी थी। पिछली दिवाली में बंटी ने सोनाक्षी को रेस्टोरेंट के बाहर सफ़ेद कपड़े में लिपटा पार्सल दिया था।