Sonakshi Sinha को रिप्लेस किया Tamanna Bhatiya ने

मुंबई। Bahubali एक्ट्रेस Tamanna Bhatiya को बॉलीवुड में भले ही ज़्यादा सक्सेस ना मिली हो, लेकिन बाहुबली- द बिगिनिंग ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया। इतना मशहूर कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा का रिप्लेसमेंट समझा जाने लगा है। जी हां, तमन्ना ने सलमान के इंटरनेशनल टूर में Sonakshi Sinha को रिप्लेस किया है।Tamanna Bhatiya की फ़िल्म बाहुबली- द कन्क्लूज़न अप्रैल के आख़िरी हफ़्ते में सिनेमाघरों में आएगी, जबकि तमन्ना का टूर अप्रैल के बीच में होगा।

Salman Khan अप्रैल में DaBang टूर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जाने वाले हैं। इस टूर में उनके साथ बिपाशा बसु, प्रभुदेवा, बादशाह Sonakshi Sinha डेज़ी शाह और मनीष पॉल होंगे। एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक DaBang टूर अब एक्सटेंड कर दिया गया है और मलेशिया में भी होगा, मगर सोनाक्षी न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तक ही साथ रहेंगी।

मलेशिया के लिए तमन्ना को लिया गया है। इस बारे में तमन्ना के हवाले से बताया गया है कि ये उनका पहला इंटरनेशनल टूर होगा। सलमान के साथ पहली बार एसोशिएट होने से तमन्ना काफी ख़ुश हैं और उम्मीद कर रही हैं कि ये उनके लिए शानदार अनुभव रहेगा।

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फ़िल्म अप्रैल के आख़िरी हफ़्ते में सिनेमाघरों में आएगी, जबकि तमन्ना का टूर अप्रैल के बीच में होगा। ज़ाहिर है कि टूर के ज़रिए तमन्ना को बाहुबली को प्रमोट करने का एक प्लेटफॉर्म भी मिल जाएगा।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top