
कैल शर्मा शो में अपनी फिल्म कुंग फु योग को प्रमोट करते वक्त सोनू सूद ने अपने जीवन से जुड़े एक ऐसे राज़ से पर्दा उठाया, जिसे सुन्न एके बाद आप हैरान रह जाएँगे। सोनू सूद ने ओस शो के दौरान बताया कि वो एक्ट्रेस से बेहद इश्क करते थे।
इतना ही नही, वह अपने कमरे की हर दिवार को रवीना की तस्वीरों से सजाते थे। ये तब की बात है जब वे कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। हुआ ये की कपिल शर्मा शो में रवीना जज की कुर्सी पर बैठीं थीं और उन्होंने सोनू से कहा कि वो अपने वे 6 पैक्स ऐब्ज़ फैन को दिखाएं जिसके लाखों दीवाने हैं। इसके जवाब में सोनू ने कहा कि वे खुद रवीना के दीवाने हैं हालांकि सोनू की फिल्म कुंग फु योगा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नही दिखा पाई, लेकिन चाइनीज़ सिनेमा में ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है