
इस मामले में सात फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करार्इ गर्इ है। इसके मुताबिक स्वामी आेम आैर उनके साथी संतोष आनंद पर एक महिला के कपड़े फाड़ने का आरोप है। आरोपों के मुताबिक स्वामी आेम ने महिला को बदनाक करने के लिए राजघाट इलाके में सबके सामने उसके कपड़े फाड़े। महिला का आरोप है कि स्वामी आेम आैर उनके साथी ने गालियां दी आैर महिला को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी।
पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर स्वामी आेम आैर संतोष के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही इस बारे में एक्शन लेंगे।
बिग बाॅस में रहते हुए दूसरे कंटेस्टेंट पर पेशाब फेंकने जैसी हरकत के कारण स्वामी आेम को शो से बाहर कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी स्वामी आेम कभी लाइव शो के दौरान मारपीट करते नजर आते हैं तो कभी वे भूकंप को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का नतीजा बताते हैं।