Taapsee Pannu

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग और साथ ही बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बावजूद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें पता है कि फिल्म जगत में समीकरण बनते-बिगड़ते रहते हैं और हर शुक्रवार को बदल जाते हैं.
तापसी ने 2010 में तेलुगू फिल्म ‘झुम्मान्दी नादम’ से अभिनय की शुरूआत की थी और इसके बाद तमिल फिल्म ‘आदुकलाम’ में काम किया जिसे छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे.
उन्होंने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और ‘बेबी’ में एक छोटी सी भूमिका निभायी लेकिन पिछले साल आयी उनकी तीसरी हिंदी फिल्म ‘पिंक’ ने उन्हें सफलता और वाजिब पहचान दिलायी.
तापसी इस समय अपनी नयी फिल्म ‘रनिंगशादी.कॉम’ की तैयारी कर रही है जो 17 फरवरी को रिलीज होगी. इस साल उनकी और भी फिल्में आने वाली हैं जिनमें ‘गाजी अटैक’ और ‘नाम शबाना’ शामिल हैं.
COMMENTS