
भाव्य की माने तो उनके शो छोड़ने की एक और वजह यह भी है कि पहले की तरह अब सीरियल में उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिल रहा था। उन्हें एक महीने में मुश्किल से सिर्फ 3 से 4 दिन ही शूटिंग के लिए बुलाया जाता था। एक ऐक्टर के तौर पर वह अपने काम से संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने शो छोड़कर फिल्म में काम करने का फैसला किया है। भाव्य कहते हैं कि अब समय आ गया है जब वह खुद को एक्सप्लॉर करना चाहते हैं और नए मौकों के लिए वक्त देना चाहते हैं।
भाव्य ने कहा, 'जी हां मैं जनवरी के महीने में शो से बाहर हो गया हूं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ आठ साल और आठ महीनों की यात्रा काफी फायदेमंद रही। मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम के साथ काम करने को खूब इंजॉय किया। ठीक उसी तरह मेरे फैंस ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया। मैं चाहता हूं कि भविष्य में भी वह मेरे काम को सपॉर्ट करें।