
रस्तोगी परिवार ने अपनी बेटी कोमल की शादी की थी। यहां एक्टर्स ने ढ़ोल के साथ ग्रैंड एंट्री की। कोमल ने कहा,'हम आपके शो की सफलता की कामना करते हैं। स्टेज पर एकदम से एक्टर्स का आना शानदार अनुभव था। हमारा दिन बन गया।'
तसनीम ने कहा, 'मैं शुरुआत में थोड़ा हिचकिचा रही थी कि अनजाने लोग बिना निमंत्रण के हमें शादी में देखकर न जाने कैसा रिस्पांस करेंगे। मगर हमारे शो में शादी ही थीम है। ऐसे में यह करना सार्थक था।' तसनीम ने बताया कि शादी में लोगों ने गर्मजोशी के साथ हमारा स्वागत किया।
तसनीम ने कहा, 'दुल्हा-दुल्हन को यह नहीं पता था कि हम लोग भी शादी में आने वाले हैं। ऐसे में दोनों के हावभाव देखना हमारे लिए बेस्ट मूमेंट था। लोगों का रिस्पांस बहुत ही शानदार था।'