
स्क्रिप्ट के मुताबिक, लीड कपल को बाथरूम में किसिंग सीन करना था, लेकिन जिनल ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वो इंटीमेट सीन्स में काफी अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं। सीरियल की टीम ने उन्हें कन्विंस करने की काफी कोशिश की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। जिनल ने कहा- यह एक फैमिली शो है और उन्हें इसके बोल्ड कंटेंट के बारे में नहीं बताया गया।
बता दें कि शोमेकर्स ने जिनल की पहली गुजराती फिल्म 'पोलम पोल' में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें यह रोल दिया है। झिनल इससे पहले कई विज्ञापन और दूरदर्शन के शो 'लागा चुनरी में दाग' में भी काम कर चुकी हैं।