
,
इस शो में वरुण अपनी शादी को लेकर भी खुलकर बोले। जब उनसे पूछा गया कि शादी को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है? तो वरुण ने बताया, हां मैं शादी करना चाहता हूं। मैं 29 साल का हो गया हूं और जल्द बच्चे भी चाहता हूं। मुझे बच्चे पसंद हैं और अब मैं अपने बच्चे चाहता हूं। तो जल्द मैं शादी भी करूंगा। इसके बाद वरुण ने कहा, मैंने हमेशा शादी में विश्वास कियाा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पापा और मम्मी का रिश्ता एक लंबे समय से काफी स्ट्रॉन्ग रहा है। मैंने शादी का केवल वही पहलू देखा है।
वरुण धवन को लेकर एक और खबर चल रही है। कहा जा रहा है कि सोहेल खान की अगली फिल्म शेर खान में वरुण धवन काम कर सकते हैं। इससे पहले खबर थी कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आ सकते हैं। लेकिन हाल ही सोहेल ने बताया कि इस रोल के लिए अब तक किसी से भी बात नहीं की गई है।
सोहेल ने कहा- अब तक फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू नहीं की गई है और सलमान भाई को रोल के लिए साइन नहीं किया गया है। हम एक्टर्स को रोल के लिए साइन करना तब शुरू करेंगे जब एक बार फिल्म के किरदार तय कर लिए जाएंगे। अगर यह एक मैच्योर किरदार होगा तो सलमान भाई का फिल्म में कास्ट किया जाना तय है लेकिन अगर किरदार यंग लड़के का होता है तो हम वरुण धवन या टाइगर श्रॉफ जैसे किसी एक्टर से बात करेंगे। लेकिन अब तक इस बारे में कुछ भी फाइनलाइज नहीं किया गया है।