मैराथन महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित हुआ था. 'रंगून' फिल्म में अपने बोल्ड अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए कंगना चर्चा में हैं. फिल्म दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है. मूवी 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.
फिल्म में कंगना 40 के दशक की एक अभिनेत्री का किरदार निभा रही है,Saif ali Khan फिल्म निर्माता और Shahid kapoor एक सिपाही का किरदार निभा रहे है. मूवी में सैफ और कंगना विंटेज कार में सफर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ही कंगना अगले कुछ दिन जगह-जगह विंटेज कार में सफर करती दिखाई देंगी.