VKS UNIVERSITY में छात्रावास की छात्रा से छेड़खानी

आरा : Veer Kunwar Singh University छात्रावास में रह रही एक पीजी की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की शिकायत पर जहां विवि प्रशासन भी एक्शन में आया, वहीं नवादा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी. घटना के बाद से छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. 

बताया जा रहा है कि विवि परिसर से सटे एक मुहल्ले का रहने वाला युवक छात्रावास की एक छात्रा को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, छात्रा के समक्ष उसने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया. युवक की इस हरकत से परेशान छात्रा ने नवादा थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद नवादा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की.

इस तरह की हरकत करने वाला युवक सेना का जवान बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है. बता दें कि विवि परिसर स्थित छात्रावास और कैंपस में शाम के समय काफी संख्या में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. विवि परिसर के कर्मियों ने कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करायी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top