
बताया जा रहा है कि विवि परिसर से सटे एक मुहल्ले का रहने वाला युवक छात्रावास की एक छात्रा को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, छात्रा के समक्ष उसने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया. युवक की इस हरकत से परेशान छात्रा ने नवादा थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद नवादा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की.
इस तरह की हरकत करने वाला युवक सेना का जवान बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है. बता दें कि विवि परिसर स्थित छात्रावास और कैंपस में शाम के समय काफी संख्या में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. विवि परिसर के कर्मियों ने कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करायी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है