राधारमण विहान 2017 में दिखा क्रिएटिविटी का जादू

भोपाल। राधारमण समूह में चल रहे एन्युअल फेस्ट विहान 2017 में आज आर्ट विला, फूड फेस्टीवल तथा बैंड शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों की छिपी हुई क्रिएटिविटी जमकर सामने आई। किताबों में डूबे रहने वाले विद्यार्थियों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट से लेकर म्यूजिक तक शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। आज की प्रतियोगिताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एवं सांसद श्री आलोक संजर ने स्वयं देखा व सराहा। 

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने के साथ साथ नई उर्जा से भर देती हैं जिसका लाभ उन्हें पढ़ाई लिखाई से लेकर अपने संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में मिलता है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना सहित मैनेजमेंट टीम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

आज आर्ट विला के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली, नेल आर्ट, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का आयोजन किया गया। फूड फेस्टीवल में भाग ले रही टीमों ने स्वादिष्ट डिशेज बनाकर जजों को परोसी तो वहीं बैण्ड शो के तहत प्रतिभागियों ने नए-पुराने फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों की स्वरलहरियों से माहौल को सुरमयी बना दिया। 

राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव विहान 2017 में 8 मार्च को 100 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री एवं बिग बॉस 10 की कांटेस्टेंट रहीं मोना लिसा (अंतरा विश्वास) भाग लेने भोपाल आएंगी। उन्हें भोजपुरी फिल्मों की मोना लिसा भी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त वे हिन्दीए तेलुगूए तमिल व कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वे इस दौरान जहां राधारमण विद्यार्थियों से मुखातिब होंगी तो वहीं वे अपने डांस की प्रस्तुति भी देंगी।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top