जॉली एलएलबी 3 के हीरो ShahRukh Khan नहीं होंगे: Subhash kapoor

हाल ही में गपशप गली में तेज़ी से अफवाहें फैल चुकी थीं कि जॉली एलएलबी सीरीज़ की अगली फिल्म के जॉली होंगे शाहरूख खान लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस अफवाह को सिरे से नकार दिया है और साफ किया है कि जॉली एलएलबी 3 के हीरो शाहरूख खान नहीं होंगे।

सुभाष कपूर ने एक दम स्पष्ट बताया कि मैं अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और नहीं जानता कि ये अफवाह किसने और क्यों फैलाई है। मैंने शाहरूख को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तो जॉली एलएलबी 3 की स्क्रिप्ट भी फाइनल नहीं हुई है तो शाहरुख को साइन करने का सवाल ही नहीं उठता। 

अफवाह उड़ाने वाले कुछ भी लिख देते हैं। जॉली एलएलबी 2 के हिट होते ही फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा कि वे जॉली एलएलबी 3 भी बनाएंगे। उनका इतना कहना था कि लोगों ने तीसरी कड़ी की स्टार कास्ट भी तय कर दी। लिख डाला कि अक्षय कुमार को सीक्वल से आउट कर शाहरुख खान को ले लिया गया।

जॉली एलएलबी 2 ने पहले भाग की तुलना में लगभग चार गुना व्यवसाय किया है। फिल्म भारत से लगभग 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और फिल्म को हिट करार दिया है।  

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top