
इसी साल जनवरी में चंद्रहसन की पत्नी गीथामनी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक वो चंद्रहसन राज कमल फिल्म स्टूडियो में प्रोडक्शन का काम देख रहे थे. उन्होंने विश्वरूपम और थूनगवनम जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन का काम भी संभाला था. पिछले साल फरवरी में कमल हासन ने एक तस्वीर शोयर की थी जिसमें वो अपने भाई चंद्रहसन के साथ नजर आ रहे हैं. बता हें कि चंद्रहसन की बेटी अपने शो कॉफी विद अनु के लिए जानी जाती हैं.