Actor Kamal Haasan के बड़े भाई चंद्रहसन का निधन

अभिनेता कमल हासन के बड़े भाई चंद्रहसन का लंदन में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो 82 साल के थे. खबरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया. जिस समय उनका निधन हुआ वो अपनी बेटी अनु के घर पर थे. 

इसी साल जनवरी में चंद्रहसन की पत्नी गीथामनी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक वो चंद्रहसन राज कमल फिल्म स्टूडियो में प्रोडक्शन का काम देख रहे थे. उन्होंने विश्वरूपम और थूनगवनम जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन का काम भी संभाला था. पिछले साल फरवरी में कमल हासन ने एक तस्वीर शोयर की थी जिसमें वो अपने भाई चंद्रहसन के साथ नजर आ रहे हैं. बता हें कि चंद्रहसन की बेटी अपने शो कॉफी विद अनु के लिए जानी जाती हैं.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top