Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Actress Musk, casting couch, South Film Industry

कस्तूरी पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा हो। एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी पहले एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा हाल ही में एक तमिल हीरोइन वरलक्ष्मी शरतकुमार ने भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा था।कस्तूरी का जन्म 1 मई 1974 को चेन्नई में हुआ। उन्होंने नीप्पू रव्वा, अन्नामाच्चा, चीलाक्कोटटुडु, आकासा वीघीलो, मा अयाना बनगाराम जैसी फिल्मों में काम किया है।
कस्तूरी के पिता आईआईटी में इंजीनियर थे, जबकि मां वकील थीं। कस्तूरी स्कूल के दिनों से ही कई कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करती थीं। उन्होंने सिंगिंग, डांसिंग और क्विज में कई अवॉर्ड भी जीते कस्तूरी शुरू से ही एनसीसी की एक्टिव मेंबर रहीं। वो स्कूल के दिनों में स्टेट लेवल हॉकी चैम्पियन भी रह चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री में एंटर करने से पहले कस्तूरी मॉडलिंग करती थीं। वो 1992 में मिस मद्रास का टाइटल भी जीत चुकी हैं। 1994 में उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में भी पार्टिसिपेट किया था।कस्तूरी ने 1991 में तमिल फिल्म 'आथा उन कोइले' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हॉरर फिल्म रसथी वरुम नाल और चिन्नावर में भी काम किया।
COMMENTS